Theatre में छाई सैयारा, बिना बड़े स्टार के सुपरहिट, पहले ही हफ्ते 175 करोड़ कमाई

 


18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई सैयारा ने पहले ही दिन 22 करोड़ की कमाई की थी। अगले तीन दिनों में यह 100 करोड़ के पर चली गई। फिल्म ने अपने पहले सप्ताह की समाप्ति पर लगभग 175 करोड़ की कमाई कर ली। 


*सैयारा नए चेहरों के साथ रिलीज हुई पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसने पहले ही हफ्ते में 175 करोड़ का बेंचमार्क हासिल किया। ज्यादातर कम बजट ओर न्यूकमर्स की फिल्मों में इतनी कमाई की उम्मीद नहीं की जाती है। 



ऐसा क्या है फिन में जिससे दर्शक टूट पड़े और फिल्म सुपरहिट हुई – फिल्म में एक लड़का है कृष कपूर। उसकी मां नहीं है और पिता शराब पिता है। कृष म्यूजिशियन बनना चाहता है । 

एक लड़की है वाणी बत्रा। वो जर्नलिस्ट है और गाने लिखती है।

दोनों मिलते है प्यार करते है और बिछड़ते है ओर पूरी फिल्म में उनकी लव स्टोरी को बताया गया है।

फिल्म के सुपरहिट होने के कुछ कारण – बॉलीवुड में कई साल बाद ऐसी लव स्टोरी आई है। इस से पहले 2016 में ‘सनम तेरी कसम’ जैसी इंटेंस लव स्टोरी आई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। पिछले 7-8 सालों में बॉलीवुड से प्रेम कहानियां गायब सी हो गई थी। बाकी फिल्मों में किरदारों के बीच रिलेशनशिप को तो बताया जाता है लेकिन इस फिल्म में महसूस कराया है।

जाने माने स्टार्स की जगह युवा चेहरों पर दांव – ज्यादातर डायरेक्टर अपनी फिल्मों में बड़े स्टार्स को लेकर फिल्म को हिट बनाना चाहते है लेकिन इस फिल्म में बड़े स्टार्स की जगह कम उमर के अहान ओर अनित को लेकर इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों को बताई गई है। 

सैयारा के कृष ओर वाणी की कहानी लोगों को अपने आस पास के कपल या खुद की तरह लगी जिससे लोगों ने इस फिल्म को जमकर एंजॉय किया।

क्या सभी लोग सैयारा को पसंदकर रहे है -IMDB ki 100 सबसे मशहूर फिल्मों में इस वक्त सैयारा 9 वे स्थान पर है। इस लिस्ट में टॉप पर सुपरमैन है। सैयारा को 7.6 की रेटिंग मिली है।

कई लोग इस मूवी के हिट होने कारण यह भी बता रहे है कि यह मूवी ZenG यानी 13-23 साल की उम्र वाले नौजवानों की बता रहे है। 

 सैयारा ने जो बेंचमार्क सेट किया है वो सिर्फ अहान पाण्डेय या अमित पडा या मोहित सुरी के लिए फायदेमंद नहीं है। इस फिल्म से बॉलीवुड को एक टर्निंग पॉइंट मिलेगा। अब अगले दो तीन सालों तक सैयारा जैसी कई फिल्में बनाई जाएंगी 



Post a Comment

0 Comments