टाटा हैरियर ev को पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसको एक मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV के रूप में पेश किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 21.69 से शुरू होती है ।
टाटा हैरियर ev Adventure 65 ,Adventure s 65 , Fearless plus 65 , Fearless plus 75 , Empowered 75 , Empowered Qwd75 जैसे विभिन्न वेरिएंट में उपलब्ध है।
इसके टॉप वेरिएंट Empowered Qwd75 की कीमत लगभग 30.23 लाख है
Features- टाटा हैरियर ev me 14.5 inch QLED टच स्क्रीन , 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , डॉल्बी एटमॉस के साथ JBL ऑडियो, पैनोरमिक सनरूफ or लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स हैं। इसमें 540 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा , व्हीकल 2 लोड (V2L)ओर व्हीकल 2 व्हीकल(V2V) चार्जिंग क्षमता जैसी तकनीक भी है
टाटा हैरियर ev सिंगल मोटर (RWD ) ओर डुअल मोटर (AWD) दोनों कंफीग्रेशन में उपलब्ध है।
इसके RWD में कुल 5 वेरिएंट उपलब्ध है जिनकी कीमत 21.49-27.49 (Ex Showroom ) के बीच है। ओर इसके टॉप मॉडल empowered 75 की कीमत 28.99 (Ex Showroom) है।
टाटा हैरियर ev की इस SUV के लिए भारत के प्रमुख शहरों में शुरुआती मॉडल के लिए प्रतिक्षा अवधि 15 हफ्तों की है। जबकि टॉप मॉडल के लिए प्रतिक्षा अवधि लगभग 30 हफ्तों तक की है
Booking Price and Rating–Tata harrier ev की बुकिंग 2 जुलाई 2025 से भारत में 21000 की भुगतान राशि के साथ हो गई है।
इसे भारत की NCAP से 5 स्टार की रेटिंग मिली है।
Colour Availability –Tata की ओर से लॉन्च की गई हैरियर ev को कुल चार colour में लॉन्च किया गया है।ये चारों कलर मोनो टोरन है ।
1. नैनीताल नाक्टर्न
2. एंपावर्ड ऑक्साइड
3. प्रिंसटन व्हाइट
4. प्योर ग्रे स्टील्थ एडिशन में भी लॉन्च किया है ।
इस के अलावा इसको डार्क थीम स्टील्थ एडिशन में भी लॉन्च किया गया है ।
Acti. EV आर्किटेक्चर पर आधारित हैरियर ev 65kwh ओर 75kwh दो बैटरी में उपलब्ध है। इस SUV को 0–100 की स्पीड प्राप्त करने में 6.3 सेकंड का समय लगता है। 65 kwh ओर 75 kwh की रेंज क्रमशः 538 और 637 होने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है।
0 Comments